ग्राउंड रिपोर्ट, पंचकूला। पिंजौर में एक चोरी की वारदात का अंजा दिया गया। अब्दुल्लापुर पिंजौर निवासी देविंदर शर्मा ने शिकायत दी है कि उनकी कार से नीले रंग का बैग चोरी हो गया जिसमें करीब तीन लाख रुपये नगद, एक डेली बुक, जरूरी दस्तावेज व क्रेशर के खाते की कॉपी मौजूद थी। पिंजौर थाना पुलिस मामला दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, देविंदर शर्मा ने दी शिकायत में बताया कि वे सोमवार सुबह करीब 10 बजे अपनी गाड़ी से कोयला खरीदने के लिए पिंजौर स्थित बत्रा कोयले वाले की दुकान पर गए थे। उसी दौरान उनकी गाड़ी की पिछली सीट पर रखा नीला बैग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।