ग्राउंड रिपोर्ट, पंचकूला। हरिपुर सेक्टर-4 निवासी एक ऑटो चालक के साथ 1.30 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त जितेंद्र की शिकायत पर सेक्टर-20 साइबर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, 5 अप्रैल की शाम करीब 5:30 बजे, जितेन्द्र मनीमाजरा मोटर मार्केट में अपने ऑटो को ठीक करवा रहा था। तभी उसके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है और उसे अपडेट करवाना जरूरी है। आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए पहचान पत्र भी भेजा। झांसे में आकर जितेन्द्र ने एक्सिस बैंक की ऐप ओपन कर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भर दिए। इसके बाद कॉल कट हो गया। घर पहुंचने के बाद उसे रात 8 बजे एक मैसेज मिला, जिसमें 90 हजार 510 की राशि कटने की जानकारी थी। बाद में रात 11 बजे 40 हजार की एक और प्रोसेसिंग में चल रही ट्रांजेक्शन की सूचना मिली, जो थोड़ी देर बाद पूरी भी हो गई। जितेन्द्र ने दी शिकायत में बताया कि उसने कोई ओटीपी साझा नहीं किया और ये लेन-देन उसने खुद नहीं किए हैं। शिकायतकर्ता ने तुरंत ही साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई।
Post Views: 28