कालका-जीरकपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: ऑटो के टकराने से 4 महीने की बच्ची की मौत, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

पंचकूला। शुक्रवार दोपहर कालका-जीरकपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके नाना गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी 63 वर्षीय शिव रतन अपनी पत्नी, बेटी और नातिन आध्या (4 महीने) के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ ट्रेन से आ रहे थे। गलती से वे कालका स्टेशन पर उतर गए। वापस चंडीगढ़ पहुंचने के लिए उन्होंने एक ऑटो लिया। हाईवे पर चलते समय ऑटो के सामने अचानक एक खराब ऑटो खड़ा दिखा। उसे बचाने के प्रयास में ऑटो चालक ने अचानक मोड़ लिया। जिसके बाद ऑटो खराब ऑटो से टकराया,ऑटो में बैठे बुजुर्ग शिव रतन और उनकी नातिन बाहर गिर गए।

 

मौके पर ही बच्ची की मौत

इस दर्दनाक हादसे में 4 महीने की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिव रतन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल पहुचाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। इस हादसे में बुजुर्ग की पत्नी और बेटी बाल बाल बच गए।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मृतक बच्ची के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *