पंचकूला में तेज रफ्तार कार ने माजरी गांव में मचाया कहर, दो की मौत, दो घायल

पंचकूला। माजरी गांव में वीरवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मेडिकल स्टोर में जा घुसी और चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि मेडिकल स्टोर के मालिक 86 वर्षीय दौलत राम सेक्टर 21, पंचकूला निवासी और 18 वर्षीय नवजोत सोलन निवासी की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आअस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी तेज थी की दौलत राम की टांग कट कर अलग हो गई।

चालक कार छोड़कर हुआ फरार

घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे। तीन युवक कार से उतरकर बाहर निकले थे। इस दौरान चालक ने कार को तेज रफ्तार से चलाया। जिस कारण कार अनियंत्रित होगी। इसके बाद यह हादसा हुआ। लोगों ने तुरंत घायल लोगों को उपचार के लिए सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार आरोपी की पहचान की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *