पंचकूला में डिटेक्टिव स्टाफ ने अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार, 710 ग्राम अफीम बरामद

पंचकूला: जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत पंचकूला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी नारकोटिक्स सेल ने अफीम सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामचंद्र (28) जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 710 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर जिले में नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। सब-इंस्पेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 16 मार्च को आरोपी को सेक्टर-20 स्थित आशियाना के पास पार्किंग से गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 710 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

चार दिन के रिमांड पर आरोपी, मुख्य सप्लायर तक पहुंचेगी पुलिस

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आरोपी को अफीम कहां से मिलती थी और इसके पीछे कौन-कौन से बड़े तस्कर जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *