पंचकूला में चाइनीज डोर का कहर: एक्टिवा सवार चाचा-भतीजी घायल, पीजीआई रेफर

पंचकूला । रविवार शाम करीब 6 बजे सेक्टर 19 फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जीरकपुर के पभात निवासी सन्नी शर्मा अपनी 9 वर्षीय भतीजी एंजल और भाभी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर जीरकपुर जा रहे थे, तभी अचानक सामने चाइनीज डोर आ गई। यह डोर एक तरफ से दूसरी तरफ फंसी हुई थी, जिससे सन्नी और उनकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाइनीज डोर की चपेट में आने से सन्नी का दाहिना हाथ बुरी तरह कट गया, जबकि मासूम एंजल के गले और चेहरे के बाईं ओर तीन गहरे जख्म आए। हादसे के बाद एक्टिवा अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर घायलों को सेक्टर 6 जनरल अस्पताल पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां उनकी सर्जरी की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब फ्लाईओवर पर चाइनीज डोर एक किनारे से दूसरे किनारे तक फैली हुई थी, जो कि सड़कों पर खुलेआम पतंगबाज़ी की खतरनाक लापरवाही को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *