पंचकूला। कालका शिमला हाईवे पर रात करीब 3 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने आगे जा रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार में आग लग गयी और चालक जलकर मर गया। चालक के साथ बैठी युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका उपचार पीजीआई में चल रहा है। मृतक की पहचान मुकुल सेक्टर 32 चंडीगढ़ निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रात करीब 3 बजे पंचकूला से कालका की तरफ एक तेज रफ्तार कार जा रही थी। जैसे ही कार चंडीमंदिर टोल टैक्स के समीप पहुची तभी आगे चल रही ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के पिछले दोनों टायर निकल गए और कार में युवक फस गया। उसी दौरान कार में आग लग गयी।
सूचना पाते ही नेशनल हाईवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे युवक को बाहर निकालने की कोशिश की गई। लेकिन कर में युवक बुरी तरह से फंसा हुआ था। इसके बाद क्रेन को मौके पर बुलाया गया। क्रेन की मदद से गाड़ी को खींचकर युवक को बाहर निकल गया , लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी ।मौके से फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। कार में सवार युवती को उपचार के लिए पीसीआर के द्वारा सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।