ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। सोमवार दोपहर सेक्टर 11 स्थित एक घर में 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है। मृतक की पहचान आर्य प्रकाश (75) के रूप में हुई है, जो सेक्टर 11 के ही निवासी थे। जानकारी के अनुसार, शव कई दिन पुराना लग रहा है।
सूचना मिलते ही सेक्टर 10 पुलिस चौकी से जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। मौके पर फॉरेंसिक टीम को को बुलाया गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है। पड़ोसियों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।