ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। रविवार सुबह पंचकूला के सेक्टर-17 स्थित एसीबी पुलिस स्टेशन के सामने पेड़ से लटका हुआ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर सेक्टर-16 पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आगामी जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच कर रही है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और गुमशुदगी की रिपोर्टों से भी मृतक की पहचान का मिलान करने की कोशिश कर रही है।