पंचकूला। बुजुर्ग को मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर 57 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सेक्टर-16 निवासी राजेंद्र (83) वे एचएमटी से रिटायर्ड हैं और वे साइबर ठगों का शिकार हो गए है। ठगों ने खुद को हैदराबाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताते हुए उन्हें डिजिटली गिरफ्तार करने और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का डर दिखाया।
-कैसे हुआ फ्रॉड
16 जनवरी 2025 को, शिकायतकर्ता को अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को हैदराबाद क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका का नाम मनी ट्रांसफरिंग केस में जुड़ा हुआ है। उन्हें ऑफिस में आने के लिए कहा गया। जब उन्होंने ऑफिस में उपस्थित होने में असमर्थता जताई, तो वीडियो कॉल के जरिए ऑनलाइन जांच शुरू करने की बात कही गई।
कॉलर ने राजेंद्र को डराने के लिए झूठा दावा किया कि उनका आधार कार्ड एक अपराधी के बैंक खातों से जुड़ा है और मामले की संवेदनशीलता के चलते इस जानकारी को गुप्त रखने को कहा। ठगों ने डर और धमकी के सहारे उनसे बैंक खाते की डिटेल्स ले ली। शिकायतकर्ता के खातों से अलग-अलग तरीकों से कुल 57.90 लाख रुपये ठग लिए गए
साइबर पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायत
जब ठगों ने और पैसे की मांग की तो शिकायतकर्ता ने अपने जानकारियों से मदद मांगी। तब उन्हें पता चला कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हो चुका है। उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और अब पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध करवाई गई बैंक डिटेल्स और चैट के स्क्रीनशॉट्स को भी जांच में शामिल किया जा रहा है।