
पंचकूला। अमरटैक्स चौक के समीप शनिवार देर शाम ई-रिक्शा चालक को ट्रक ड्राईवर समझ कर बाइक सवार ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान पुष्पिंदर (25) सेक्टर-20 अशियाना निवासी के रूप में हुई है। हत्या की सूचना पाकर सेक्टर-20 थाना एसएचओ और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और घटन स्थल की जांच की। पुलिस घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की बुआ नन्ही ने बताया कि वे शनिवार शाम करीब 6 बजे अपने देवर की ई-रिक्शा से परिवार सहित रावण दहन देखने के लिए सेक्टर-15 जा रही थी।

मृतक पुष्पिंदर का फ़ाइल फ़ोटो
जब उन्होंने अमरटैक्स चौक पार किया तो आगे चल रहे ट्रक की बाइक के साथ टक्कर हो गई। ट्रक ड्राईवर ने टक्कर लगते ही अचानक ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रही ई-रिक्शा जिसमें नन्ही बैठी हुई थी वे टकरा गई। जिस कारण ई-क्शिा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। नन्ही ने नीचे उतर देखा तो लोग ट्रक ड्राईवर के पीट रहे थे। पुष्पिंदर सेक्टर-15 की तरफ अपनी ई-रिक्शा में था। उसने टक्कर देखी तो डिवाइडिंग पर लगी लोहे की ग्रिल से कूद कर मौके पर पहुंचा। इतने में ट्रक ड्राईवर मौके से फ रार हो गया।
-ट्रक ड्राईवर समझ की गई हत्या
नन्हीं ने बताया कि उसने देखा बाइक सवार युवक उसके भतीजे को ट्रक ड्राईवर समझ कर पीट रहे है और वह लहुलूहान हो रखा है। उसने शोर मचाया और आरोपियों को पकडऩे की कोशिश, लेकिन आरोपी बाइक समेत मौके से फरार हो गए। आरोपियों में से किसी एक ने नुकिली चीज से पुष्पिंदर के पीट में वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पुष्पिंदर के रिश्तेदार उसे दूसरे ऑटो में उसे डालकर अस्पताल लेकर जाने लगे। लेकिन रावण दहन के चलते सडक़ों पर जाम की स्थिती थी। अधिक खून बहने के कारण उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई। सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद पुष्पिंदर को मृत घोषित कर दिया।

-ट्रक ड्राईवर समझ की गई हत्या
नन्हीं ने बताया कि उसने देखा बाइक सवार युवक उसके भतीजे को ट्रक ड्राईवर समझ कर पीट रहे है और वह लहुलूहान हो रखा है। उसने शोर मचाया और आरोपियों को पकडऩे की कोशिश, लेकिन आरोपी बाइक समेत मौके से फरार हो गए। आरोपियों में से किसी एक ने नुकिली चीज से पुष्पिंदर के पीट में वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पुष्पिंदर के रिश्तेदार उसे दूसरे ऑटो में उसे डालकर अस्पताल लेकर जाने लगे। लेकिन रावण दहन के चलते सडक़ों पर जाम की स्थिती थी। अधिक खून बहने के कारण उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई। सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद पुष्पिंदर को मृत घोषित कर दिया।

Post Views: 21