ग्राउंड रिपोर्ट,चंडीगढ़। हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अंबाला की टीम ने सोमवार को बराड़ा स्थित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार को 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी उप निरीक्षक मनोज कुमार को एसीबी अंबाला टीम ने बराड़ा की मार्केट से गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता की पत्नी के नाम पर एक सरकारी राशन डिपो है, जो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग बराड़ा के अधीन आता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले मनोज कुमार ने पहले ही उस पर दबाव बनाकर 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले लिए थे।
इसके बाद दिनांक 4 जून 2025 को आरोपी ने शिकायतकर्ता को फोन कर दोबारा मिलने को कहा। मुलाकात के दौरान मनोज कुमार ने डिपो को चलाए रखने की एवज में 26 हजार रुपये की मांग की, जिसमें से 6600 रुपये अपने लिए और 20 हजार रुपये उच्च अधिकारियों के नाम पर मांगे गए। काफी बातचीत के बाद 21 हजार रुपये में सौदा तय हुआ।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और सोमवार को मनोज कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अंबाला में मामल दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी किसी सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत एसीबी हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर तुरंत दी जाए।