पंचकूला।सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सोमवार शाम को एक अनोखी और इंसानियत से भरी घटना देखने को मिली, जब एक व्यक्ति ने गलती से दूसरे को करीब 2 लाख रुपए दे दिए और पाने वाले ने पूरी ईमानदारी से वह राशि वापस लौटा दी।
मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 20 निवासी एडवोकेट पुनीत मलिक किसी व्यक्ति को दो लाख रुपये देने के लिए स्टेडियम के समीपपहुंचे थे। वहां पहले से ही नयागांव निवासी रोहित कुमार खड़े थे, जो किसी का इंतजार कर रहे थे। पुनीत मलिक ने गलती से रोहित को ही वह रकम सौंप दी, यह सोचकर कि वही व्यक्ति है जिसे पैसे देने हैं।
दोनों व्यक्ति वहां से चले गए। बाद में रोहित ने बैग खोलकर देखा तो उसमें 2 लाख की नकदी थी। ईमानदारी दिखाते हुए रोहित तुरंत उसी जगह वापस पहुंचे ताकि पैसे लौटा सकें। उधर, पुनीत मलिक को जल्द ही एहसास हुआ की उन्होंने गलत व्यक्ति को पैसे दे दिए।उन्होंने तुरंत सेक्टर 21 पुलिस चौकी को इस बारे में सूचना दी। सेक्टर 21 चौकी इंचार्ज राहुल और पुनीत मलिक जब मौके पर पहुंचे तो रोहित पहले से वहां उनका इंतजार कर रहे थे। रोहित ने पूरी रकम उन्हें लौटा दी। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि आज भी समाज में ईमानदारी और इंसानियत जिंदा है। रोहित कुमार का यह कदम न केवल सराहनीय है, बल्कि दूसरों के लिए एक प्रेरणा भी है।