पंचकूला में 30 किलो चूरा पोस्त के साथ ट्रक ड्राइवर काबू, एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुप्त सूचना पर किया गिरफ्तार

 

ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ट्रक चालक को 30 किलो 465 ग्राम चूरा पोस्त (नशीला पदार्थ) के साथ काबू किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्यवाही में आरोपी विक्रमदीप सिंह, निवासी जिला रूपनगर, पंजाब को गिरफ्तार किया गया है, जो अपने ट्रक में यह नशीला पदार्थ लेकर बद्दी की ओर जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज परवीन मालिक और उनकी टीम जिसमे एएसआई प्रदीप कुमार, पीएसआई सजीव कुमार, सिपाही दीपक कुमार व सिपाही सलिंद्र शामिल थे। वीरवार शाम को टीम गश्त करते हुए रामगढ़ के पास मौजूद थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में चुरा पोस्त लेकर बरवाला से पंचकूला की ओर आ रहा है।

पुलिस टीम ने गांव जलौली के पास नाका लगाकर ट्रक को रोक लिया। चालक विक्रमदीप सिंह से पूछताछ कर जब ट्रक की तलाशी एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज की उपस्थिति में ली गई, तो ट्रक की बॉडी में प्लास्टिक पाइपों के बीच छिपाकर रखे गए दो बोरियों से 30.465 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।

तलाशी के दौरान वीडियोग्राफी एनडीपीएस एक्ट के नए नियमों के तहत ई-साक्ष्य ऐप द्वारा की गई। ट्रक के साथ-साथ आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, पर्स व 700 रुपये नकद भी बरामद किए गए।

आरोपी विक्रमदीप सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ थाना चण्डीमंदिर में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। केस की आगे की जांच सब-इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *