पंचकूला: आर्थिक अपराध शाखा ने खुद को सुप्रीम कोर्ट के जज का रिश्तेदार और सचिवालय में अधिकारी बताकर दो लोगों से कुल 38.50 लाख रुपये की ठगी करने वाले पिंजौर निवासी चैन सिंह गौतम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है।
पहले मामले में फरीदाबाद निवासी समीप शर्मा से आरोपी ने उसके साले की जमानत के नाम पर 23.50 लाख रुपये नकद लिए। आरोपी ने खुद को न्यायाधीश को अपना मामा बताकर भरोसे में लिया और बाद में धमकियां देने लगा।
दूसरे मामले में पंचकूला निवासी जगदीश सिंह से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपी ने चार साल तक बहाने बनाए और एक फर्जी चेक थमाया।
जांच अधिकारी भूप सिंह के अनुसार, चैन सिंह सरकारी विभाग में क्लर्क है और उस पर हरियाणा के कई जिलों में सात मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि ठगी के और भी मामले सामने आ सकते हैं।