ग्राउंड रिपोर्ट, पंचकूला। गांव अभयपुर में रविवार देर शाम करीब 6 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 38 वर्षीय संदीप पर किसी अज्ञात हमलावर ने कसी (लोहे की भारी वस्तु) से हमला कर दिया। हमले की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कसी सीधे संदीप के सिर में घुस गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। घटना शराब के ठेके के समीप की बताई जा रही है, जहां अचानक हुए इस हमले से इलाके में हडक़ंप मच गया। घायल अवस्था में संदीप को पहले सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-19 पुलिस चौकी से जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है और हमले की मंशा भी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस आगामी जांच में जुटी है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस बर्बर हमले को लेकर चिंतित हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही हमलावर को पकडऩे के लिए छापेमारी की जा रही है।
पंचकूला में कसी से वार कर व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, सिर में फांसी लोहे की कसी, पीजीआई रेफर
