ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। रायपुररानी क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गए खनन अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वीरवार को तीनों को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। मंगलवार सुबह रायपुररानी के टांगरी पुल के पास स्क्रीनिंग प्लांट जॉन में खनन माफिया ने खनन विभाग की टीम पर हमला किया था। हमले के दौरान एक युवक ने पिस्तौल से फायर किया जो खनन अधिकारी के सिर के ऊपर से निकल गया, जबकि अन्य ने कर्मचारियों से मारपीट की, जिसमें प्रवीण यादव को गंभीर चोटें आईं। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। आरोपियों की पहचान अंकित निवासी गांव सुल्तानपुर, गुरदीप उर्फ पहलवान निवासी गांव रामपुर, रायपुररानी और राजीव निवासी गांव जोली, पंचकूला हैं। तीनों पर आपराधिक मामले दर्ज है। अंकित राणा पर हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट सहित 6 गंभीर मामले दर्ज हैं, जबकि गुरदीप और राजीव पर फिरौती के मामले दर्ज हैं। इन तीनों के खिलाफ रायपुररानी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी और अन्य फरार हमलावरों की पहचान में जुटी है।
Post Views: 21