ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। सेक्टर-16 निवासी व्यापारी हरषित बंसल द्वारा अपने कर्मचारी बी. प्रकाश को झूठे केस में फंसाने की साजिश का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि हरषित बंसल ने बी. प्रकाश पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह किया।
12 मई को हरषित बंसल ने डीसीपी पंचकूला से मुलाकात कर बी. प्रकाश पर कंपनी के पैसों के दुरुपयोग का मौखिक आरोप लगाया था। डीसीपी ने उन्हें लिखित शिकायत देने को कहा और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया। लेकिन इसके बाद न तो कोई शिकायत दी गई और न ही कोई सबूत प्रस्तुत किया गया।
16 मई को हरषित बंसल ने बी. प्रकाश को तमिलनाडु से पंचकूला बुलाया। कार्यालय में पूरे दिन रखने के बाद उसे अपने घर ले जाकर, पत्नी के साथ मिलकर उस पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया। यहां तक कि नौकरानी को भी झूठे बयान के लिए तैयार करने का प्रयास किया गया। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को झूठी जानकारी दी गई और थाना सेक्टर-14 में मामला दर्ज कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीसीपी क्राइम अमित दहिया को निष्पक्ष जांच का जिम्मा सौंपा है। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अधिकारी की मिलीभगत या लापरवाही पाई गई, तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल बी. प्रकाश को झूठे मुकदमे से मुक्त कराने की प्रक्रिया जारी है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।