ग्राउंड रिपोर्ट, पंचकूला। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी एजेंटों के खिलाफ पंचकूला पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज और डीसीपी हिमाद्रि कौशिक के दिशा-निर्देशन में काम कर रही एंटी इमिग्रेशन फ़्रॉड यूनिट ने एजेंट को गिरफ्तार किया है। यूनिट इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर तजिन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने शिव कुमार निवासी गुरदासपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया है। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर पंचकूला लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। कालका निवासी रीता रानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मार्च 2021 में मोहाली स्थित द औसी एजुकेशन नामक फर्म के माध्यम से कनाडा जाने के लिए आवेदन किया था। फर्म के मालिक शिव कुमार के साथ-साथ नेहा गुप्ता और गुरिंदर नाम के अन्य व्यक्तियों पर भी धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि तीनों ने मिलकर उससे करीब साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए, लेकिन न तो वीजा दिलवाया गया और न ही पैसे वापस किए गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी शिव कुमार के खिलाफ पंजाब में ऐसे ही ठगी के आठ मामले पहले से दर्ज हैं। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ठगी की गई राशि की बरामदगी और इस अपराध में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।