पंचकूला में पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने आरोपी को 6 घंटे में किया गिरफ्तार, उत्तरप्रदेश भागने की फिराक में था आरोपी

ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक गंभीर मामले में मात्र 6 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज द्वारा हाल ही में आयोजित क्राइम मीटिंग में अधिकारियों को महिला एवं बाल अपराधों पर सख्त और त्वरित कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में डीसीपी हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर नेहा संधू ने तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की। इस पूरे मामले की जांच एएसआई सुदेश कर रही है।

पंचकूला निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की उसकी 14 वर्षीय बेटी है। जो आठवीं कक्षा की छात्रा है। 22 मई की सुबह स्कूल जाते समय रास्ते में एक दुकान के पास खड़ी थी। उसी दौरान एक युवक उसे अपनी कार में बैठाकर किसी सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ गलत ककम किया। बच्ची ने घर पहुंचकर आप बीती अपने माता-पिता को बताई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया।

महिला थाना ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पीड़िता को नागरिक अस्पताल, सेक्टर-6 में मेडिकल करवाया और तुरंत कार्रवाई आरंभ की। महिला की शिकायत के आधार पर 23 मई को आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

महिला थाना प्रभारी नेहा संधू ने बताया कि आरोपी युवक पहले से शादीशुदा है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह वर्तमान में नौकरी करता है। घटना के बाद आरोपी तुरंत फरार हो गया था और यूपी भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सजगता के चलते उसे 6 घंटे मे काबू कर लिया। शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *