शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 मई को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी मुकुल शर्मा को पंचकूला से और उसी दिन हल्लोमाजरा से विशाल शाह को गिरफ्तार किया। दोनों बैंक खाते बेचने के धंधे में शामिल थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने जीरकपुर से झारखंड के जामताड़ा जिले के निवासी कमालूदीन अंसारी और दिलकश को भी गिरफ्तार किया, जो इस ठगी के मुख्य आरोपी हैं।
इनके अलावा दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले से आरोपी धर्मवीर को भी पकड़ा गया, जो फर्जी दस्तावेज बनाकर गिरोह को मुहैया कराता था। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल सिम सहित कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
फिलहाल तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि दो से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान गिरोह से जुड़े और लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकेगी।