महिला से 95 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार

ग्राउंड रिपोर्ट, पंचकूला।पुलिस ने साइबर ठगी का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक बुजुर्ग महिला के बैंक खाते से 95 हजार की ऑनलाइन ठगी की थी। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के दिशा-निर्देशों व हाल ही में हुई क्राइम मीटिंग के बाद की गई, जिसमें साइबर अपराध पर सख्त नियंत्रण के निर्देश दिए गए थे। शशिबाला, निवासी सेक्टर-5, मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, पंचकूला ने शिकायत में बताया कि वह सेवानिवृत्त हैं और घर पर अकेली रहती हैं। 11 नवम्बर 2024 को जब उन्होंने मोबाइल पर ई-पासबुक ऐप से बैंक स्टेटमेंट देखा तो उन्हें 95 हजार की धोखाधड़ी का पता चला।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 मई को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी मुकुल शर्मा को पंचकूला से और उसी दिन हल्लोमाजरा से विशाल शाह को गिरफ्तार किया। दोनों बैंक खाते बेचने के धंधे में शामिल थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने जीरकपुर से झारखंड के जामताड़ा जिले के निवासी कमालूदीन अंसारी और दिलकश को भी गिरफ्तार किया, जो इस ठगी के मुख्य आरोपी हैं।

इनके अलावा दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले से आरोपी धर्मवीर को भी पकड़ा गया, जो फर्जी दस्तावेज बनाकर गिरोह को मुहैया कराता था। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल सिम सहित कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

फिलहाल तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि दो से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान गिरोह से जुड़े और लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *