ग्राउंड रिपोर्ट, पंचकूला ब्लू बेल्स क्रिकेट अकादमी नारायणगढ़ और सेंट टेरेसा क्रिकेट अकादमी पंचकूला के बीच खेले गए मुकाबले में ब्लू बेल्स ने 79 रन से जीत दर्ज की। टुर्नामेंट में सेक्टर 25 के अर्जुन सेठी टूर्नामेंट के सर्वश्रष्ठ बल्लेबाज चुने गए। ब्लू बेल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए। पर्व चौधरी ने 37 गेंदों में 58 रन बनाए। अभिनव अग्रवाल ने 48 गेंदों में 40 रन जोड़े। समरवीर तेवतिया ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में सेंट टेरेसा की टीम 18.4 ओवर में 71 रन पर सिमट गई। अर्जुन सेठी ने 26 गेंदों में 22 रन बनाए। अभिनव अग्रवाल ने 2 विकेट झटके। रोनक सैनी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने कुल 226 रन बनाए और 8 विकेट लिए। अर्जुन सेठी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और आरव शर्मा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। लीग मैच में अर्जुन सेठी ने 66 गेंदों में 70 रन बनाए। एक अन्य मुकाबले में उन्होंने 53 गेंदों में 50 रन और 26 गेंदों में 22 रन बनाए।