पंचकूला में महिला से ठगी कर ले उड़े सोने की बालियां और मोबाइल, झाड़-फूंक के नाम पर की वारदात

ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। झाड़-फूंक के बहाने एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। खडक़ मंगौली निवासी 58 वर्षीय बलबीर कौर से तीन युवकों ने सोने की बालियां, मोबाइल फोन और नकदी ठग ली।  यह वारदात शुक्रवार सुबह माजरी चौक के पास हुई, जब महिला सेक्टर-2 में सफाई का काम खत्म कर घर लौट रही थी। महिला की शिकायत पर सेक्टर-7 थाना पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है। बलबीर कौर ने सेक्टर-1 चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोज की तरह सेक्टर-2 स्थित मकान में काम करने के बाद करीब 9:30 बजे अपने घर पैदल लौट रही थी। माजरी चौक के पास उन्हें एक युवक मिला, जिसने अस्पताल का रास्ता पूछा और उनके साथ-साथ चलने लगा। कुछ दूरी पर दो और युवक उनसे आ मिले और महिला को पीर बाबा के पास ले जाकर बैठाया।
-आरोपियों ने परिवार पर संक ट का डर बताकर डराया
महिला के अनुसार, युवकों ने उन्हें डराया कि उनके परिवार पर बड़ा संकट है। एक युवक ने जेब से कुछ निकालकर कहा कि उसमें फूंक मारने से संकट दूर हो जाएगा। जैसे ही महिला ने फूंक मारी, वह अपना होश-हवास खो बैठी। इसी दौरान युवकों ने उनसे सोने की बालियां उतरवा लीं, बैग भी ले लिया, जिसमें उनका, 400 रुपये नकद और घर की चाबियां रखी थीं। शिकायतकर्ता ने दी शिकायत में बताया कि आरोपी हिंदी और पंजाबी मिक्स भाषा में बात कर रहे थे। उनकी उम्र करीब 30 से 40 साल के बीच थी। एक युवक ने सफेद कमीज और जींस, दूसरे ने पीली टी-शर्ट और निक्कर, जबकि तीसरे ने स्लेटी कमीज और काली पैंट पहनी हुई थी। वारदात के बाद तीनों युवक महिला को पीछे मुडक़र न देखने की हिदायत देकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल महिला को यह भी नहीं पता कि वे किस दिशा में भागे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

One thought on “पंचकूला में महिला से ठगी कर ले उड़े सोने की बालियां और मोबाइल, झाड़-फूंक के नाम पर की वारदात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *