ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। सेक्टर-15 निवासी युवती के साथ सुबह की सैर के दौरान चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अपनी बड़ी बहन के साथ सैर करने के लिए निकली थी। दोनों बहनें सेक्टर 15-16 की डिवाइडिंग रोड पर मकान नंबर 2290 के पीछे की ओर से गुजर रही थीं कि तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और उनके गले से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। बाइक सवार युवकों में से एक ने मोनिका के गले से सोने की चेन झपट ली और तेज़ी से फरार हो गए। शिकायतकर्ता के अनुसार, झपटमारी के दौरान उनके गले पर खरोंच के निशान भी आए हैं।
शिकायतकर्ता व उनकी बहन ने तुरंत शोर मचाया, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। चेन शिकायतकर्ता को उनकी सगाई पर उपहार में मिली थी। वारदात को अंजाम देने वालों में एक ने मुंह ढका हुआ था, जबकि दूसरे ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई।
मोनिका ने सेक्टर-14 थाना पुलिस को शिकायत दी है और अज्ञात बाइक सवार झपटमारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।