ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रोहतक ने शुक्रवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसीबी ने उपायुक्त सोनीपत के पीए शशांक को तीन लाख पचास हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उपायुक्त कार्यालय, सोनीपत से की गई। शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह उपायुक्त कार्यालय सोनीपत में बतौर क्लर्क कार्यरत है। उसका ट्रांसफर कई बार अलग-अलग कार्यालयों में किया जा चुका है। हाल ही में उसे अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में स्थानांतरित किया गया। इस संबंध में जब उसने शशांक से अपनी पोस्टिंग को लेकर अनुरोध किया, तो शशांक ने उसे तहसील राई में आरसी क्लर्क के पद पर लगवाने के बदले 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पहले ही आरोपी को 1.5 लाख रुपये दे चुका था। शेष 3.5 लाख रुपये की डिमांड अब पूरी करने के लिए कहा गया। एसीबी ने ट्रैप बिछाकर आरोपी को 3.5 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी के सोनीपत स्थित आवास की तलाशी ली गई, जहां से अतिरिक्त 5.75 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इस मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत थाना एसीबी रोहतक में मामला दर्ज किया गया है।
Post Views: 81