ग्राउंड रिपोर्ट, पंचकूला। रामगढ़ फ्लाईओवर के पास मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रेणु बाला (55) गांव कोट निवासी के रूप में हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब वे एसबीआई बैंक से पेंशन निकालकर मनीमाजरा जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थीं। चंडीमंदिर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है। लवकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बुआ रेणु बाला पिछले करीब 26 वर्षों से उनके साथ ही गांव कोट में रह रही थीं। वे मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे के बीच (टीबीआरएल फैमिली क्वार्टर गेट के पास) के पास एनएच-07 फ्लाईओवर पर चढ़ रही थीं, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक सफेद रंग की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक घायल अवस्था में रेणु बाला को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने दी शिकायत में बताया कि रेणु बाला रामगढ़ स्थित एसबीआई बैंक से पेंशन निकालने के बाद बाजार से सामान लेने जा रही थीं और सडक़ किनारे ऑटो का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान बिना हॉर्न दिए तेज रफ्तार से आती कार ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Post Views: 25