पंचकूला: सेक्टर-23 स्थित बंदर घाटी के समीप बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह निवासी गांव बागवाली, रायपुररानी के रूप में हुई है। वह सेक्टर-21 के महेशपुर गांव में “कुणाल मेडिकोज” नामक मेडिकल स्टोर चलाता था।
सूचना मिलते ही चंडीमंदिर थाना पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पाया गया कि गुरमीत सिंह सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे बाइक समेत गिरा हुआ था और गंभीर रूप से घायल था। उसकी मोटरसाइकिल भी आगे से क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। प्राथमिक जांच में अज्ञात वाहन की टक्कर का संदेह जताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
परिजनों ने देर रात सेक्टर-21 पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता जगमाल सिंह ने बताया कि उनका भतीजा गुरमीत रोजाना रात 10:30 बजे दुकान बंद कर घर लौटता था, लेकिन 8 अप्रैल को वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो पुलिस को सूचित किया गया। उसका मोबाइल फोन भी रात करीब 2:40 बजे से स्विच ऑफ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।