पंचकूला। सड़कों पर दाैड़ रही ओवरलोड बसों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार रात को आरटीए विभाग ने तीन ओवरलोड बसों को इंपाउंड कर 2.04 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बुधवार रात को पिंजौर के मंडावावाला में तीन ओवरलोड बसों चालान कर 2.04 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। तीनो बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया गया था। बसों को मॉडिफाई करके स्लीपर कोच बनाया गया था।
पंचकूला आरटीए सेक्रेटरी हैरतजीत कौर बराड़ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एसआई नरेंद्र यादव ने बताया कि रात को पिंजौर बद्दी के बीच ओवरलोड बसों को नियमो की अवहेलना करने पर इंपाउंड कर मंडावाला चौकी में खड़ा किया है। एक बस का 1 लाख रुपये और दो बसों का 52 हजार रुपये चालान किया गया है। तीनों बेस अप नंबर की है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।