- पंचकूला। सेक्टर-23 में खड़े स्कूटर में भीषण आग लग गई। जिस कारण स्कूटर जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्कूटर पूरी तरह जल चुका था।
- मिली जानकारी के अनुसार, राज बाला ने बताया कि वे मंगलवार शाम को गणपति विसर्जन के लिए घग्गर नदी में पहुंची थी। उन्होंने स्कूटर को सडक़ किनारे खड़ा किया था। जब वे वापस आई तो स्कूटर जल रहा था। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।