पंचकूला। सेक्टर-26 में स्पोर्ट्स बाइक चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सोमवार रात को दो युवकों ने एक घर के बाहर खड़ी स्पोर्ट्स बाइक का ताला पैर से तोड़कर चोरी कर ले गए। इस घटना को चोरों ने इतनी बेखौफी से अंजाम दिया कि पूरी वारदात घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक मालिक अखिलेश चौहान ने बताया कि उनकी सफेद रंग की बाइक थी। उन्होंने सोमवार शाम घर के बाहर खड़ी थी।
रात दो युवक आए और बाइक का लॉक तोड़कर उसे चोरी कर ले गए। अखिलेश चौहान ने सेक्टर-25 पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यह घटना सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना ने क्षेत्र के निवासियों के बीच डर का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से अपील की है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।