पंचकूला। सेक्टर-16 में शनिवार शाम एक महिला के साथ स्नैचिंग की वारदात सामने आई। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया, जिससे वह सडक़ पर गिरकर घायल हो गई। यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
रविंद्र सेंखो ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी सुखप्रीत कौर के साथ उबर कैब से अपने दोस्त के घर सेक्टर-16 पंचकूला पहुंचे थे। शाम करीब 6:10 बजे जब उनकी पत्नी गाड़ी से उतरकर गेट के पास खड़ी थी, तभी दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश आए और उनके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। इस घटना में सुखप्रीत कौर सडक़ पर गिर गईं, जिससे उन्हें मुंह पर चोटें आईं है।
-पर्स में कै श और डॉलर थे
महिला के पर्स में 1.20 लाख नकद, 700 कनाडाई डॉलर, एक सैमसंग मोबाइल फोन और दो कनाडाई सिम कार्ड थे। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-16 पुलिस चौकी के अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और घटना स्थल की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
Post Views: 35