पंचकूला। सेक्टर 26 में महिला के गले से सोने की चेन स्नैच करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच 26 की टीम में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। आरोपी की पहचान मोहमद अफसर डेराबस्सी जिला मोहाली निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 26 की निवासी सविता वर्मा के साथ
हुए चैन स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अफसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद अफसर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव शहजादपुर का रहने वाला है और वर्तमान में मोहाली के दफरपुर गांव में रह रहा था। इस मामले में सविता वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 अक्टूबर 2022 को वह अपनी सहेली के साथ सेक्टर 25 मार्किट से लौटते वक्त शाम करीब 6:50 बजे एक तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उनके गले से डेढ़ तोला की सोने की चैन छीन ली थी।हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को पकड़ने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गईं। आरोपी फिलहाल सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच के लॉकअप में है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। क्राइम ब्रांच 26 की इंचार्ज दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी से और भी खुलासे होने की संभावना है और मामले की तहकीकात जारी है।