- शहर में आए दिन लाउंज बार व क्लब के बाहर गोली चलने व मारपीट का मामला सामने आने लगा है। सोमवार की सुबह 6 बजे सेक्टर 9 के पर्पल फ्रॉग क्लब के सामने पार्किंग एरिया में एक लड़के के साथ 3 बाउंसर व 4 लड़कों ने मारपीट की। आरोपियों ने लोहे की रॉड, कड़े और डंडों से पीड़ित पर हमला किया। पीड़ित को ज्यादा खून निकलता देख और मौके पर पुलिस की टीम को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत पीड़ित को सेक्टर 6 जनरल अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट करवाया। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित के सिर पर 10 से ज्यादा टाकें लगे हैं और हाथ में फ्रैक्चर है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों मेंं भी काफी चोटें आई हैं। उसे ठीक होने में करीब एक महीने का समय लगेगा। पीड़ित का नाम श्रेयांश है और वह ढकौली का रहने वाला है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- पुलिस के हाथ क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद मारपीट की फुटेज भी हाथ लगी है। साथ ही पुलिस ने गाड़ी नंबर से कुछ हद तक आरोपियों की पहचान भी कर ली। पार्टी करने के बाद पर्पल फ्रॉग क्लब के सामने पार्किंग में खड़ा था पीड़ित- ढकौली निवासी श्रेयांश ने बताया कि 18 नवंबर की रात से लेकर 19 नवंबर की सुबह 5.30 बजे तक उसने सेक्टर 5 के एक क्लब में पार्टी की। पार्टी के बाद वह दोस्तों के साथ सेक्टर 9 पर्पल फ्रॉग क्लब के बाहर पार्किंग में गया था। उसी दौरान फगवाड़ा नंबर की ब्रीजा कार उसके आसपास तेजी से घूम रही थी और पीड़ित ने कार चालक को कार धीरे चलाने को कहा ताकि कोई हादसा नहीं हो। इस पर दोनों के बीच बहस हुई और बहस मारपीट में बदल गई। जिसे देख क्लब के तीन बाउंसर भी लोहे की रॉड लेकर पीड़ित पर हमला करने लगे।
- बाउंसर को आते देख पीड़ित के दोस्त अपनी गाड़ी में बैठकर भाग गए। उसके बाद 7 लोगों ने मिलकर 19 साल के श्रेयांश पर करीब 15 से 20 मिनट तक लोहे की रॉड, कड़ा, डंडे और लात-घूंसों से ताबड़तोड़ हमला करत रहे। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी और पीड़ित को लहुलुहान देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।