ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। डिटेक्टिव स्टाफ ने एक शातिर अपराधी योगराज उर्फ पिंकी को अवैध हथियार और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कालका थाना में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि आरोपी रामबाग रोड, कालका स्थित श्मशान घाट के पास अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में एक देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए।
-आरोपी पर 11 आपराधिक केस है दर्ज
डीसीपी (क्राइम) अमित दहिया ने बताया कि योगराज उर्फ पिंकी निवासी माजरा महताब, जिला पंचकूला, एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, लड़ाई-झगड़ा और अन्य संगीन धाराओं के तहत कुल 11 आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी का अमरावती मर्डर केस से संबंध खंगाल रही है। रिमांड के दौरान पुलिस यह भी पता लगाएगी कि उसने यह अवैध हथियार कहां से हासिल किया, इसका इस्तेमाल किस वारदात के लिए किया जाना था और इसके साथियों की जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।
डीसीपी (क्राइम) अमित दहिया ने बताया कि योगराज उर्फ पिंकी निवासी माजरा महताब, जिला पंचकूला, एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, लड़ाई-झगड़ा और अन्य संगीन धाराओं के तहत कुल 11 आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी का अमरावती मर्डर केस से संबंध खंगाल रही है। रिमांड के दौरान पुलिस यह भी पता लगाएगी कि उसने यह अवैध हथियार कहां से हासिल किया, इसका इस्तेमाल किस वारदात के लिए किया जाना था और इसके साथियों की जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।
Post Views: 5