चंडीगढ़। मिथिलांचल विकास सभा ट्राई सिटी चंडीगढ़ ने रविवार को सेक्टर 30 स्थित मक्खन शाह लुबाना भवन में छठा विद्यापति स्मृति समारोह का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में सभा के सदस्यों ने भाग लिया और इसे ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दिया।
समारोह में मिथिला की संस्कृति, भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद मिथिलांचल के प्रसिद्ध लोक गीत, नृत्य और कवि सम्मेलन ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
सभा के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा उद्देश्य मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है। इस तरह के आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।”
कार्यक्रम में समाज के कई प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया और विद्यापति स्मृति पर अपने विचार साझा किए। इस आयोजन के दौरान मिथिला समाज के विकास और एकजुटता पर भी चर्चा की गई।
मिथिलांचल विकास सभा के इस आयोजन ने न केवल समुदाय को एकजुट किया बल्कि सभी को अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने का अवसर भी दिया।