ग्राउंड रिपोर्ट, पंचकूला।वीरवार सुबह पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित लेबर चौक के पास उस समय लोगों की भीड़ लग गई जब एक युवक अपने पारिवारिक झगड़े के बाद टावर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक का सुबह अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर वह जान देने की नीयत से टावर पर चढ़ गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन दोनों ने मिलकर काफी देर तक युवक को समझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरने को तैयार तो हो गया, लेकिन जैसे ही कुछ ही सीढ़ियाँ बाकी रह गईं, उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर पड़ा।
गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने तुरंत उसे सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह पूरी घटना कुछ समय के लिए लोगों के लिए एक लाइव थ्रिलर बन गई थी, लेकिन गनीमत रही कि युवक की जान बच गई।