पंचकूला। देर रात रायपुररानी में बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान एक आरोपी के हाथ पर गोली लगी है। आरोपी का उपचार पीजीआई में चल रहा है। वही दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिले में पिछले कुछ समय से हो रही फॉर्च्यूनर गाड़ियों की चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा की गई एक विशेष कार्रवाई में चोरी की स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ियों का पता लगाया गया। डिटेक्टिव स्टाफ ने पिछले तीन दिनों से मट्टावाला मोड़ और त्रिलोकपुर मोड़, रायपुररानी पर गहन निगरानी शुरू की। इन स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पर पुलिस ने गश्त और नाकाबंदी बढ़ा दी थी।
पुलिस थाने में खड़ी चोरी की दूसरी फॉर्च्यूनर गाड़ी।
मंगलवार रात करीब 3 बजे टीम को सूचना मिली कि सफेद फॉर्च्यूनर और काली स्कॉर्पियो गाड़ी मट्टावाला मोड़ से रायपुररानी की ओर बढ़ रही हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए नाके पर टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन फॉर्च्यूनर ने भागने की कोशिश की। इस दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया और गाड़ी पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश की। हमले के दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की गई, जिसका पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में सामना किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई के दौरान, स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दो आरोपियों को काबू में किया गया। चालक की पहचान मनोज गांव नाजेढ़ी, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई, जबकि उसके साथी राकेश गांव हड़ौदा कलां, जिला चरखी दादरी के पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में राकेश ने बताया कि वे फॉर्च्यूनर को पंचकूला से चोरी करके ला रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उच्च अधिकारियों को सूचित किया और मौके पर क्राइम टीम बुलवाई। घायल आरोपी मनोज को उपचार के लिए सेक्टर 6 सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।
पुलिस गाड़ी की खिड़की पर गोली के निशान भी मिले है। आरोपियों के खिलाफ रायपुर रानी थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।