पंचकूला। कालका से घर खाली कर रोहतक ऑटो में जा रहे परिवार का ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में पिता की मृत्यु हो गई। जबकि बेटा घायल हो गया। मृतक की पहचान विजेंद्र कालका निवासी के रूप में हुई है। वहीं घायल बेटे की पहचान सनी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घायल सनी ने बताया कि उन्होंने कालका से घर खाली कर रोहतक शिफ्ट होने था। शुक्रवार शाम को ऑटो में उसका पूरा परिवार बैठा हुआ था और छोटा भाई बाइक पर पीछे आ रहा था और दूसरे लोडिंग वाले ऑटो में घर का सामान डाला हुआ था। ऑटो उसके पिता चला रहे थे। ऑटो में वह खुद, उसकी माता और बहन बैठी हुई थी। शाम करीब 4 बजे जब ओल्ड पंचकूला के समीप पहुंचे तभी आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिस कारण पीछे से आ रहे ऑटो की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में पिता पुत्र घायल हो गए जबकि परिवार के अन्य लोग बाल बाल बच गए। जिस समय हादसा हुआ उस दौरान काफी तेज बारिश हो रही थी। ट्रक चालक मौके से ट्रक समेत फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर जांच के बाद विजेंद्र को डॉक्टर मृत घोषित कर दिया गया और उसके बेटे का उपचार अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल से चंडी मंदिर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है।