ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। पिंजौर के गांव प्रेमपुरा के समीप जंगल में स्थित एक पुलिया के पास वीरवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी गांव प्रेमपुरा के सरपंच पवन सिंह ने पुलिस को दी। पिंजौर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है। सरपंच पवन सिंह ने दी शिकायत में बताया कि सुबह उनके गांव में भंडारे का आयोजन था, जिसके लिए गांव के ही दो युवक सुखदेव सिंह और बलकार सिंह जंगल से लकड़ी लेने गए थे। सुबह करीब 8:14 बजे बलकार सिंह ने सरपंच को फोन कर बताया कि जंगल में पुलिया के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है।
-बाजू किसी जंगली जानवर द्वारा नोची
इस सूचना पर सरपंच पवन सिंह गांव के पंच हरदीप सिंह और सुरेन्द्र सिंह टेलर के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि एक युवक काले रंग की टी-शर्ट और आसमानी रंग की जींस पहने हुए मृत पड़ा था। शव से तेज बदबू आ रही थी और उस पर कीड़े लग चुके थे। मृतक की बाई बाजू किसी जंगली जानवर द्वारा नोची गई प्रतीत हो रही थी। शव की हालत बेहद खराब थी और देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव करीब 4-5 दिन पुराना है।
-हत्या की आशंका
घटना की गंभीरता को देखते हुए सरपंच ने तुरंत डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पिंजौर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। सरपंच के अनुसार, उन्होंने क्षेत्र के कई लोगों को शव की पहचान के लिए बुलाया, लेकिन कोई भी युवक की पहचान नहीं कर पाया। स्थानीय लोगों और सरपंच का मानना है कि किसी अज्ञात युवक की हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसकी लाश को जंगल में लाकर फेंका गया है। मामला बेहद गंभीर प्रतीत होता है और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात मृतक व हत्यारों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
इस सूचना पर सरपंच पवन सिंह गांव के पंच हरदीप सिंह और सुरेन्द्र सिंह टेलर के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि एक युवक काले रंग की टी-शर्ट और आसमानी रंग की जींस पहने हुए मृत पड़ा था। शव से तेज बदबू आ रही थी और उस पर कीड़े लग चुके थे। मृतक की बाई बाजू किसी जंगली जानवर द्वारा नोची गई प्रतीत हो रही थी। शव की हालत बेहद खराब थी और देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव करीब 4-5 दिन पुराना है।
-हत्या की आशंका
घटना की गंभीरता को देखते हुए सरपंच ने तुरंत डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पिंजौर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। सरपंच के अनुसार, उन्होंने क्षेत्र के कई लोगों को शव की पहचान के लिए बुलाया, लेकिन कोई भी युवक की पहचान नहीं कर पाया। स्थानीय लोगों और सरपंच का मानना है कि किसी अज्ञात युवक की हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसकी लाश को जंगल में लाकर फेंका गया है। मामला बेहद गंभीर प्रतीत होता है और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात मृतक व हत्यारों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 31