ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली पंचकूला पुलिस ने एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ष 2023 से फरार चल रहे एक आरोपी पति को महिला थाना टीम ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर अपनी पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने, दहेज प्रताडऩा, अप्राकृतिक यौनाचार और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप हैं।
यह मामला पंचकूला निवासी एक महिला द्वारा दर्ज करवाया गया था, जिसमें उसने बताया कि वर्ष 2022 में उसका विवाह आरोपी से हुआ था। एक वर्ष बाद ही, वर्ष 2023 में आरोपी ने दूसरी महिला से विवाह कर लिया और फिर विदेश (दुबई) भाग गया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पंजाब का निवासी है और मामले में उसके माता-पिता के खिलाफ पहले ही अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के दिशा-निर्देशों पर महिला थाना प्रभारी एसआई नेहा संधू और एएसआई सुदेश कुमारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को चेन्नई भेजा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने 1 मई को चेन्नई एयरपोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को 3 मई को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के दिशा-निर्देशों पर महिला थाना प्रभारी एसआई नेहा संधू और एएसआई सुदेश कुमारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को चेन्नई भेजा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने 1 मई को चेन्नई एयरपोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को 3 मई को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Post Views: 38