मामूली झगड़े में ली महिला की जान
पंचकूला। पिछले दिनों सेक्टर 22 आईटी पार्क के समीप एक महिला की तेज धारा हथियार से हत्या कर शव को फेंक दिया था। क्राइम ब्रांच 19 की टीम ने हत्या की गुथी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह मामूली बहस बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान प्रमोद व अभिषेक उर्फ अभी खड़क मौली पंचकूला निवासी के रूप में हुई है।रविवार को एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने अभिषेक के पिता के बारे में कुछ उल्टा सीधा बोला था। इसी बात की रंजिश को लेकर गुस्से में उसने अपने जानकार के साथ मिलकर महिला की तेजधार हथियार से सिर में चार बार वार किया और उसके बाद चेहरे पर तीन बार वार किया।इसके बाद भी महिला की मौत नहीं हुई तो आरोपियों ने उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। महिला के शव को सेक्टर 22 आईटी पार्क के समीप फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी की सुबह कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि एक महिला की डेड बॉडी सेक्टर 22 के पास मिली है। सूचना मिलते ही चंडीमंदिर मंदिर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की सभी टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया । चंडीमंदिर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के द्वारा मामले की जांच करते हुए उनकी टीम ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।