पंचकूला।
सेक्टर-15 स्थित अहाते में मामूली बहस के बाद युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, दफरपुर जिला मोहाली निवासी चंद्रजीत ने दी शिकायत में बताया कि वह कॉन्ट्रेक्ट पर शक्ति भवन में पियून के पद पर कार्यरत है। वीरवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे वह सेक्टर-15 अहाते में खाना खाकर बिल देने के लिए अहाते के काऊंटर पर गया। काऊंटर पर तीन लडक़े आए बिल देने को लेकर बहस कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने अपना बिल दिया। उसी दौरान शिकायतकर्ता ने लडक़ों को कहा कि आपने खाना खाया है और बिल देने को लेकर बहस क्यों कर रहे हो आप अपना बिल पे कर दो। इस बात को लेकर लडक़े गुस्से में आ गए और शिकायतकर्ता के साथ गाली गलोच व मारपीट करने लगे।
- एक लडक़े पैंट की जेब से एक तेज धार हत्थियार चाकू से शिकायतकर्ता के ऊपर हमला कर दिया और जान से मारने कि धमकी देकर उसकी छाती, पेट व बाईं बाजू पर चाकू से कई वार किए। शिकायतकर्ता लहूलुहान होकर निचे जमीन पर गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। उसके तुरंत बाद घायल को उपचार के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआई से पुलिस को सूचना दी गई।