तीन बाइक सवार युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, 100 मीटर तक घसीटा, एक मौत

 

  • मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था, वीरवार को था जन्मदिनपंचकूला। मोगीनंद के समीप शुक्रवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। एक बाइक पर रामगढ़ जा रहे  तीन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी और करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई और पीछे बैठे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उसी दौरान ट्रक चालक ट्रक को छोडक़र मौके  से फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान वीर खडक़ मंगोली निवासी के रूप में हुई है। वीर का वीरवार को जन्मदिन था और आगले ही दिन उसकी सडक़ हादसे में उसकी मौत हो गई। घायलों की पहचान रीतिक और आशिष खडग़ मंगोली निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को वीर अपने दोनों दोस्तों के साथ बाइक पर रामगढ़ दवाई लेने के लिए जा रहा था।
मृतक वीर का फ़ाइल फ़ोटो

घायलों ने बताया कि जब वे मोगीनंद के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों नीचे गिर गए और ट्रक चालक उन्हें करीब 100 मीटर तक घसटीता हुआ ले गया। ट्रक चालक ने तुरंत ट्रक को लॉक किया और मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को ट्रक के नीचे निकालकर सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने वीर को मृत घोषित कर दिया। रीतिक के दोनों पैरों में काफी चोट पहुंंची है और आशिष के हाथ में फ्रेक्चर आया है। दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। चंडीमंदिर थाना पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और ट्रक के अंदर फंसे मोटरसाइकिल को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। उसके बाद दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *