स्कॉर्पियो में आए चोर फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी कर हुए फरार, सीसीटीवी में देखे चोरी की वारदात

  • पंचकूला। सेक्टर -27 स्तिथ घर के पास से फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और केवल 8 मिनट में फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी कर फरार हो गए। चोरी की वारदात पास में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गाड़ी मालिक की शिकायत पर चंडीमंदिर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर 27 निवासी धीरज अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार 31 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी घर के पास खड़ी की थी। अगली सुबह उन्होंने देखा कि गाड़ी घर के पास खड़ी नहीं है। जिसके बाद उन्होने कैमरा चेक किया तो देखा देर रात 1.48 मिनट पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी से तीन लड़के उनकी गाड़ी के पास पहुंचे। उन्होंने पहले ड्राइविंग साइड का दरवाजा खोला और करीब 6 मिनट में गाड़ी स्टार्ट कर लिया और 8 मिनट में तीनों चोर गाड़ी चोरी कर फरार हो गए। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा गाड़ी मालिक के घर से रामगढ़ की ओर जाने वाली सड़क और मेन शहर की आने वाली सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरो को गिरफ्तार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *