- पंचकूला। शहर में महंगी गाड़ी चोरी करने के मामले थम नही रहे है। वीरवार की देर रात सेक्टर 15 की एक मकान के पास खड़ी फार्च्यूनर गाड़ी चोरी हुई है।गाड़ी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर 15 निवासी मनीष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 सितंबर की रात उन्होंने अपनी गाडी घर के बाहर पार्क की थी और 5 सितंबर की सुबह चेक किया तो गाड़ी वहां नहीं खड़ी थी। जिसके बाद कैमरे की फुटेज देखा तो किया सेल्टोस गाड़ी से तीन लड़के आए और कार स्टार्ट कर चोरी कर ले गए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है। क्राइम ब्रांच के तीनों टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश में जुट हुई है।