- बस के टायर के नीचे आने से हुई मौत, दूसरा घायल
पंचकूला। सेक्टर-26 तेज रफ्तार हिमाचल रोडवेज की वोल्वो बस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक बस के टायर के नीचे आ गया। बाइक चालक के सिर को बस कुचलते हुए आगे निकल गई। जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति को भी चोट पहुंची है। उसका उपचार सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान रतन बददी हिमाचल प्रदेश निवासी के रूप में हुई है। - घायल की पहचान भजनलाल बद्दी निवासी के रूप में हुई है। भजनलाल ने बताया कि वह अपने दोस्त रतन के साथ बद्दी में हार्डवेयर की दुकान पर काम करता है। बुधवार शाम को करीब 4 बजे रतन और भजनलाल बददी स्थित दुकान से सामान लेकर बाइक से डेराबस्सी में सप्लाई करने जा रहे थे। जब दोनों सेक्टर-26 ट्रिब्यून मित्र बिहार के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही हिमाचल रोडवेज की वोल्वो बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक रतन बस के टायर नीचे आ गया जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई और भजनलाल घायल हो गया। लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस द्वारा घायल को उपचार के लिए सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं घायल का उपचार नागरिक अस्पताल में चल रहा है। उसके हाथ व पैर में चोट पहुंची है। रतन बददी में अपने परिवार के साथ रहता था। उसके तीन बच्चे हैं। तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया अब उठ चुका है। पुलिस अभी घायल के बयान दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है। बस चालक को हिरासत मेें ले लिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे ले लिया है।