हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने 8 घंटे में किया गिरफ्तार

पंचकूला। सेक्टर 2 में रिटायर्ड कर्नल की पत्नी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने वारदात के 8 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो को वीरवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों की पहचान विजय कुमार माजरी गांव, बिट्टू खडग़ मंगोली और विजय उर्फ रोमियो खडग़ मंगोली निवासी के रूप में हुई है। रिमांड के दौरान पुलिस तीनों आरोपियों से मर्डर में इस्तेमाल चापड़, खून से सने कपड़े सहित लूट के 20 हजार रुपए रिकवर करेगी। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि लूट व मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट से 6 दिन का रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान मर्डर में इस्तेमाल होने वाले चापड़ और लूट के पैसे रिकवर की जाएगी। लूट की मंशा से तीनों आरोपी घर में घुसे थे। बता दें कि बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे पंचकूला सेक्टर 2 के मकान नंबर 164 में तीन लुटेरों ने घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया और उस दौरान मकान मालिक रिटायर्ड कर्नल आर के शर्मा और उनकी पत्नी सुशीला का चापड़ से गला रेत दिया। मकान में मौजूद नौकरानी राम मूर्ति के सिर पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *