पंचकूला में पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मी पर नुकीली चीज से पेट में किया हमला, अस्पताल में उपचाराधीन

पंचकूला। पिंजौर के अमरावती एन्क्लेव स्थित ईडब्ल्यूएस में पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मी पर एक आरोपी ने नुकीली चीज से पेट में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान प्रतीक पिंजौर ईडब्ल्यूएस निवासी के रूप में हुई है।

प्रतीक पुलिस हेडक्वार्टर में एसपी सीएम फ्लाइंग स्क्वॉयड ऑफिस में बतौर क्लर्क कार्यरत है। घायल व उसके परिजनों ने घटना की जानकारी पिंजौर पुलिस थाना व अमरावती पुलिस चौकी में दे दी। प्रतीक ने बताया कि वह अमरावती के ईडबल्यूएस सोसायटी के फ्लैट में रहता है।

वीरवार को तबियत खराब होने के कारण वह दोपहर के समय ही ऑफिस से छुट्टी लेकर अपने घर आ गया था। शाम करीब 4.30 बजे घर के ही पास स्थित किरियाना स्टोर में सामान लेने पहुंचा तो वहां पर पहले से ही एक लड़का मौजूद था जिसका नाम अभी है।

वह सामान लेकर दुकान से बाहर आने लगा तो उसने प्रतीक के कंधे से कंधा टकराते हुए दुकान से बाहर की ओर जाने लगा। इस पर प्रतीक ने उक्त लड़के को ठीक से चलने की बात कही तो दोनों में बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान ही आरोपी ने किसी तेजधार हथियार से तीन बार उसके पेटहमला किया और वह लहुलुहान हो गया। घायल पुलिसकर्मी ने तुरंत अपने जानकारों को कॉल कर मौके पर बुलाया और मामले की सूचना पुलिस कौ दी।

पिंजौर एसएचओ सोमबीर ढ़ाका ने बताया कि जैसे ही उन्हें पुलिस मुलाजिम पर हमला करने की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पुलिस की टीम भेजकर जांच करवाई गई। एसएचओ ने बताया कि घायल प्रतीक को किसी ने चाकू नहीं मारा बल्कि दुकान का शीशा उसके पेट में लगा और उसके कारण वह घायल हुआ। दुकानदार ने बताया कि प्रतीक व दूसरे युवक की हाथापाई के दौरान दुकान का शीशा टूटा और प्रतीक के पेट में जा लगा और उसके कारण वह लहुलुहान हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *