पंचकूला एचएसवीपी घोटाला: एसीबी ने 68 करोड़ की सरकारी राशि गबन के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से जुड़े बहुचर्चित 68 करोड़ रुपये के गबन मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पंचकूला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विजय कुमार, मनोज कुमार सिंगला और सुनील गर्ग निवासी सनसिटी परिक्रमा, सेक्टर-20, पंचकूला के रूप में हुई हैं। एसीबी ने बताया कि तीनों को तफ्तीश के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद 30 जून को गिरफ्तार किया गया।
-घोटाले का पूरा मामला
जांच में सामने आया है कि वर्ष 2015 में एचएसवीपी के उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना पंजाब नेशनल बैंक, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में विभाग का एक अवैध बैंक खाता खोला गया। तत्कालीन वरिष्ठ लेखा अधिकारी सुनील बंसल द्वारा वर्ष 2015 से 2019 के बीच एलएओ कार्यालय गुरुग्राम और एचएसवीपी पंचकूला के खातों से कुल 68 करोड़ रुपये इस खाते में ट्रांसफर किए गए। यह राशि बाद में निजी व्यक्तियों और कंपनियों के खातों में भेजी गई। विशेष बात यह रही कि बंसल ने अपनी सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले, 27 फरवरी 2019 को उक्त खाता बंद करवा दिया।
-बड़ी रकम निजी खातों में गई
मनोज कुमार सिंगला के खाते में करीब 7 करोड़
सुनील कुमार गर्ग के खाते में 5.88 करोड़
विजय कुमार के खाते में 5 करोड़ ट्रांसफर हुए।
इसके अतिरिक्त, इन तीनों आरोपियों की दो कंपनियों के बैंक खाते में भी 4 करोड़ का लेन-देन हुआ है। इस घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक, मनीमाजरा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और अन्य बैंक कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि यह केस पहले सेक्टर-7 थाना, पंचकूला में 7 मार्च 2023 को दर्ज किया गया था, जिसे नवम्बर 2023 में एसीबी को ट्रांसफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *