बदमाशो ने बुढ़नपुर में ही एक्टिवा सवार पर हमला कर 2 हजार रुपये लूटे- पंचकूला। गांव बुढ़नपुर में मनी ट्रांसफर दुकान में घुसकर गन पॉइंट पर दुकानदार से डेढ़ लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। आरोपियों के पास दो देसी कट्टे व तेजधार हथियार थे। आरोपियों ने दुकानदार के सिर पर हमला कर काउंटर से पैसे निकाले और पैदल ही मौके से फरार हो गए। इससे पहले आरोपी बुढ़नपुर में ही एक्टिव सवार व्यक्ति पर हमला कर 2 हजार रुपये लूटे थे। सूचना पाते ही सेक्टर 16 पुलिस चौकी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच कर रहे हैं। लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। प्रीतम कुमार बलटाना निवासी ने बताया कि उसकी बुढ़नपुर में मनी ट्रांसफर की दुकान है। मंगलवार रात को वह दुकान पर दिन भर का कैश इकट्ठा करके घर जाने की तैयारी कर रहा था। प्रीतम ने बताया कि रात करीब 10 बजे करीब 6 बदमाश दुकान के बाहर पहुंचे। उनमें से तीन बदमाश हथियार लेकर अंदर घुसे और शटर बंद कर दिया। जबकि तीन लड़के बाहर खड़े थे।बदमाशों के हाथ में दो देसी कट्टे थे और एक आरोपी के हाथ में तेज धारा हथियार था। आरोपी काउंटर पर चढ़ गए और प्रीतम को कट्टा दिखाकर काउंटर से कैश निकाल लिया। उसके बाद उसके सिर में चोट भी पहुंचाई। इसके बाद आरोपी करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर पैदल ही फरार हो गए। आरोपियों ने अपने चेहरे ढके हुए थे ।
- लूट की यह सारी घटना दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी। इसके बाद कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। सूचना पाते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सेक्टर 16 पुलिस चौकी को सूचना दी गयी। इससे पहले आरोपियो ने रात करीब 8:30 बजे मौली पिंड से इंदिरा कॉलोनी एक्टिवा पर जा रहे। शोएब को रोक कर उसके सिर में हमला किया। उसके बाद उसकी जेब से 2 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
- शोएब ने बताया करीब पांच लड़कों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उनके पास पिस्तौल थी। फिलहाल घायल का उपचार सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में चल रहा है।